Engineering students hanging loop
Jaipur, Wed Oct 16 2013, 02:36 AM
जयपुर। दिल्ली रोड स्थित कूकस में जेईसी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अतुल कुमार (20) ने मंगलवार शाम हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। इससे पहले उसने पिता को फोन कर रूपए मांगे थे। पिता के बाद में देने की बात से वह नाराज था। आमेर थाना पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है।
अतुल झुंझुनूं निवासी सुरेश कुमार का बेटा था। वह सिविल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र था। पुलिस ने बताया कि 11 अक्टूबर को छुटि्टयां होने के बाद उसका रूम पार्टनर घर चला गया, जबकि अतुल हॉस्टल में ही बना रहा। दरअसल वह दीपावली में घर जाना चाहता था। मंगलवार अपराह्न करीब 3:30 बजे बजे अतुल ने पिता को फोन कर कुछ रूपए मांगे, लेकिन पिता ने कहा कि अभी रूपए नहीं हैं, बाद में दे देंगे। जो रूपए थे, उनका गाड़ी में डीजल भरवा लिया। इस पर छात्र ने फोन काट दिया।
बाद में देखा मैसेज
सुरेश ने करीब 15 मिनट बाद मोबाइल संभाला तो उसमें बेटे का मैसेज पड़ा था। इसमें अतुल ने सुसाइड करने की बात लिखी थी। पिता की सूचना पर कॉलेज प्रशासन हॉस्टल में गया तो कमरा अंदर से बंद मिला। धक्का मारने पर कुंडी मुड़ गई और गेट खुल गया। अंदर अतुल प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका मिला।
अभिभावक रहें सतर्क
मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल तांबी के अनुसार ऎसे मामलों में युवा लंबे समय से सघर्षरत रहते हैं और इसी कारण अवसाद में चले जाते हैं। और फिर कभी-कभी अचानक ऎसे हताशा भरे कदम उठा बैठते हैं। अभिभावकों को बच्चों को इस स्थिति से दूर रखने के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment